इंजीनियर नियुक्ति पर HC में सुनवाई पूरी, 14 को फैसला, सरकार और JPSC ने 75 मिनट की बहस [caption id="attachment_348363" align="aligncenter" width="600"]
alt="" width="600" height="400" /> शिबु सोरेन से मिलने पहुंची द्रौपदी मुर्मू[/caption]
बैठक में हो गयी थीं भावुक
इससे पहले द्रौपदी मुर्मू ने NDA की ओर से आयोजित सांसदों और विधायकों की बैठक को बीएनआर चाणक्या में संबोधित किया था. संबोधन के दौरान द्रौपदी मुर्मू भावुक हो गयी थीं. उन्होंने कहा था कि राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने के बाद जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलीं, तो उन्होंने उनसे कहा कि मेरे जैसे छोटे से गांव के व्यक्ति, एक साधारण शिक्षक को इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. क्या मैं उस पद के लायक हूं. क्या देश का प्रथम नागरिक बनाने का निर्णय सही है. तब प्रधानमंत्री ने कहा था कि भारत का संविधान आपको रास्ता दिखाएगा, संविधान आपका संरक्षण करेगा. प्रधानमंत्री ने कहा चिंता मत करिए आपने झारखंड के राज्यपाल के तौर पर काबिले तारीफ काम किया है. हम सब इससे गौरवान्वित हैं. यह बेहद खुशी की बात है कि देश की एक जनजातीय महिला राष्ट्रपति बनने जा रही हैं. द्रौपदी मुर्मू ने सांसदों और विधायकों से समर्थन मांगते हुए कहा था कि उनका झारखंड से काफी लगाव है. झारखंड की राज्यपाल रह चुकी हैं. वहीं उनकी दादी भी झारखंड की ही हैं और पूर्वज भी झारखंडी हैं. उनकी रगों में झारखंड का खून दौड़ता है. इसे भी पढ़ें - शेल">https://lagatar.in/shell-company-pil-government-filed-ia-in-high-court-said-in-the-petition-pil-person-submitted-wrong-documents/">शेलकंपनी PIL: सरकार ने हाईकोर्ट में दायर की IA, याचिका में कहा- PIL करने वाले ने गलत दस्तावेज प्रस्तुत किये